देहरादून , जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र श्रीमती एम टोलिया ने अवगत कराया है कि 19 फरवरी 2022 को जिला युवा संसद का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में “अतुल्य भारत“, “आत्म निर्भर भारत”, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, “स्किल इंडिया”, “डिजिटल इंडिया, “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत“ विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी की आयु 13 फरवरी 2022 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने अवगत कराया कि जनपद स्तरीय निर्धारित चयन समिति द्वारा 2 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय वर्चुअल प्रतियोगिता हेतु चयन किया जाएगा। अवगत कराया कि राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड, एवं अन्य इच्छुक युवा प्रतिभागी के लिए आवेदन पत्र नेहरू युवा केन्द्र, जिला कार्यालय सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द देहरादून से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 18 फरवरी दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।