जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए जनपद में नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु निर्देश दिए

देहरादून , जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए जनपद में नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीतों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु दिए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है आज जनपद के ब्राहमणवाला में प्रयास जागरूकता मंच देहरादून द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा जिला प्रशासन देहरादून द्वारा बनाया गया मतदाता जागरूकता गीत ‘‘ एक उंगली में कितना दम, वोट करें और देखे हम’’ सहित जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए मतदाता स्लोगन एवं विभिन्न मतदाता जागरूकता मंचन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।