“कर्मकाण्ड पूजा-उपासना, एवं धार्मिक अनुष्ठान” ही सनातन धर्म, संस्कृति के लिए संजीवनी बूटी के समान है,”कर्मकाण्ड पूजा-उपासना एवं धार्मिक अनुष्ठानों” के सहारे ही हमारे ॠषि मुनियों ने आज तक सनातन धर्म व संस्कृति को संभाले रखा है:पं0रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी महाराज

चांदपुर बिजनौर, अफजलगढ, भूतपुरी निकटवर्ती ग्राम सुआवाला में महंत पं0रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी महाराज (दिव्य श्री राम कथा व्यास) जी, श्रीमान सौरव चोहान, श्रीमान अनुज कुमार राजपूत,श्रीमान आलोक कुमार राजपूत, जी के निवास पर चल रहे ” सवालख पित्र महागायत्री महाअनुष्ठान” को सफल कराते हुए,अपने सहयोगी पंडित पंकज कौशिक, पंडित कार्तिक भारद्वाज, पंडित सोनू शर्मा पंडित हर्षित भारद्वाज जी के साथ,इस अवसर पर श्री संघर्षी जी महाराज ने पित्र महागायत्री महाअनुष्ठान के द्वितीय दिवस पर कहा कि “कर्मकाण्ड पूजा-उपासना, एवं धार्मिक अनुष्ठान” ही सनातन धर्म, संस्कृति के लिए संजीवनी बूटी के समान है,”कर्मकाण्ड पूजा-उपासना एवं धार्मिक अनुष्ठानों” के सहारे ही हमारे ॠषि मुनियों ने आज तक सनातन धर्म व संस्कृति को संभाले रखा है।

“कर्मकाण्ड पूजा-उपासना एवं धार्मिक अनुष्ठानों” की “उपेक्षा” समूचे “हिन्दू-समाज” के लिए बड़ी घातक होगी-संघर्षी
शुभ संदेश- सनातन धर्म के सभी सोलह संस्कारों को विधिवत पूर्ण करने हेतु तथा जन्मपत्री,वर्षफल,हस्तरेखा जानकारी, महामृत्युजंय जप,पित्र महागायत्री अनुष्ठान, श्रीमद्भागवत पुराण सप्ताह यज्ञ, दिव्य श्री राम कथा, अखंड रामायण पाठ, सदाशिव महापुराण, इत्यादि के लिए सम्पर्क करें-धन्यवाद
महंत-पं0रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी महाराज
श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम मौ0गोकुल नगर
चांदपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश मौ0-9412609580-2958296929