प्रधानमंत्री श्री मोदी को केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमि-पूजन के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया आमंत्रित
महाकाल मंदिर परिसर विस्तार के लोकार्पण, इंदौर की वेस्ट टू वेल्थ परियोजना, महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित पोषण आहार संयंत्रों के लोकार्पण के लिए भी किया आमंत्रित
प्रधानमंत्री श्री मोदी को गाँवों का जन्म-दिन मनाने के अभिनव विचार से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कराया अवगत
भोपाल :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी को केन-बेतवा नदी परियोजना के भूमि-पूजन कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से भेंट के बाद मीडिया से चर्चा में बताया कि उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार, इंदौर में “वेस्ट टू वेल्थ” अंतर्गत गीले कचरे से सीएनजी बनाने के प्लांट व महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित किए जाने वाले 7 पोषण आहार प्लांट के लोकार्पण में पधारने का निवेदन भी प्रधानमंत्री श्री मोदी से किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष के बजट में केन और बेतवा नदियों को जोड़ने के लिए 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इन दोनों नदियों को जोड़कर जो बांध बनेंगे, उससे लगभग 10 लाख हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी और 50 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इससे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में आने वाला बुंदेलखण्ड क्षेत्र लाभान्वित होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के इस निर्णय से बुंदेलखण्ड की जनता में हर्ष है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर परिसर के विस्तार का कार्य पूर्णता की ओर है। लगभग अप्रैल अंत तक कार्य पूरा हो जायेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रेरणा और मंत्र पर अमल करते हुए इंदौर में “वेस्ट टू वेल्थ” अंतर्गत गीले कचरे से सीएनजी बनाने का प्लांट निर्मित किया गया है। इससे सीएनजी बनेगी और 550 मीट्रिक टन कचरे का निपटारा हो सकेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में पूर्व में पोषण आहार बनाने का काम कान्ट्रेक्टर करते थे। अब इस काम को महिला स्व-सहायता समूह कर रहे हैं। इसके लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप के 7 पोषण आहार प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इनके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी से आग्रह किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बताया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गाँव का जन्म-दिन मनाने के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया जा रहा है । विचार यह है कि एक दिन गाँव के सभी लोग एकत्रित होकर गाँव का जन्म-दिन मनायेंगे। सभी लोग मिलकर गाँव के विकास की कार्य-योजना तय करेंगे और उसके क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनायेंगे।
संदीप कपूर