भारतीय किसान संघ उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने मतदान दिवस पर सौ प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई

हरिद्वार,भारतीय किसान संघ भारत माता पूजन कार्यक्रम हरिद्वार जनपद के बहादराबाद विकासखंड के ग्राम शिवगढ़ में विकासखंड के अध्यक्ष श्रीमान खूब सिंह चौहान के ग्राम में सैकड़ों महिला पुरुषों ने आटे से जमीन पर अखंड भारत का नक्शा बनाया ,

इस अवसर पर उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने सभी महिला पुरुषों से आज मतदान दिवस होने के नाते हर महिला पुरुषों से सो प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई और साथ ही 100% वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए लगवाने की शपथ दिलाई इस दौरान भारत माता की जय गौ माता की जय गंगा मैया की जय के जयकारों से आसमान गूंज उठा संगठन मंत्री ने कहा देश के जिस हिस्से में राष्ट्रभक्ति की भावना कम हो जाती है राष्ट्र के प्रति संस्कार कम हो जाते हैं अपनी संस्कृति के प्रति उदासीनता जाती है देशभक्ति के प्रति उत्साह कम हो जाता है तो वह हिस्सा कुछ समय बाद भारत से हमेशा के लिए अलग हो जाता है ,उदाहरण के लिए श्रीलंका बर्मा पाकिस्तान अफगानिस्तान ईरान इराक बांग्लादेश सहित भारत के साथ ही से भारत से अलग हो गए, आज में भारत का हिस्सा नहीं कहलाते इसलिए भारतीय किसान संघ समाज के अंदर सांस्कृतिक एकता राजनीतिक एकता सामाजिक संगठनों की एकता भले हमारी भाषा में अंतर हो सकता है ,खानपान में अंतर हो सकता है ,वेशभूषा में अंतर हो सकता है ,किंतु हमारी संस्कृति अंतर नहीं हो सकता, भारत माता की जय कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर हिस्से में बोली जा रही है ,अपने महान पुरुष तीर्थ स्थान सभी के लिए हैं सभी कौन से प्रेरणा लेनी होगी और जैसे समाज के अंदर एकता का भाव मजबूत होगा ,इसी विश्वास के साथ भारतीय किसान संघ आगे बढ़ रहा है और हर व्यक्ति से आग्रह की देश और संस्कृति राष्ट्र के लिए हम सब एक हैं एक थे और एक ही रहेंगे अन्य लोगों के अलावा शिवगढ़ में श्रीमती सुमन देवी ,उषा देवी, गीता देवी, रीता देवी ,धर्मेंद्र सिंह ,अंकुर कुमार, रामवीर सिंह, दाताराम, नरेश सिंह और अपने विकासखंड के अध्यक्ष श्रीमान खूब सिंह चौहान सहित सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चों ने भाग लिया अखंड भारत का नक्शा बनाकर उसमें धूप बत्ती जलाई और विधि विधान से पुष्पों से पूजन किया बच्चों ने माथा टेक कर भारत माता को नमन किया